
विश्व छात्र दिवस पर छात्र छात्राओ की शत प्रतिशत उपस्थिति
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): शिक्षा भारती ग्राम विकास की दृष्टि से ग्राम गोयना एवं ग्राम दस्तोई में संस्कार केन्द्र संचालित कर रही है। इसमें ग्राम के कमजोर व श्रमिक वर्ग के बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझाने हेतु एवं शिक्षा में रुचि जागृत करने हेतु योग्य शिक्षिकाएं पूरे मनोयोग से संलग्न हैं।
बच्चों से सीधा सीधा संपर्क एवं अभिभावकों से निरंतर संवाद संस्था के उद्देश्यों को मजबूती प्रदान करता है। केन्द्र के बच्चों की शिक्षा में बढ़ती रुचि का ही परिणाम है कि विश्व छात्र दिवस पर दस्तोई संस्कार में छात्र छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति रही। गोयना संस्कार केन्द्र में यह बहत्तर बच्चों में सत्तर उपस्थिति रही ।
दस्तोई संस्कार केन्द्र की शत प्रतिशत उपस्थिति में केन्द्र इंचार्ज श्रीमति पूनम शर्मा, शिल्पी शर्मा एवं राखी शर्मा का योगदान रहा।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

























