सड़क हादसे के दौरान कैंटर में सवार 10 लोग घायल
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में धनोरा कट के पास मेरठ-हापुड़ बाईपास पर सड़क किनारे खड़े ट्रक को बचाने के चलते एक आयशर कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान चीख-पुकार मच गई। आयशर में सवार 25 में से 10 लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू करदी है।
मामला गुरुवार की तड़के का है जब मेरठ-हापुड़ बाईपास पर एक ट्रक में पंचर हो गया। इसके बाद ट्रक चालक ने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। वहीं जबरदस्त कोहरा पड़ने की वजह से पीछे से आ रहे आयशर कैंटर के चालक को ट्रक नजर नहीं आया। विजिबिलिटी काफी कम होने की वजह से खड़े ट्रक के नजदीक पहुंचने पर आयशर कैंटर के चालक को ट्रक दिखा और वाहन को बचाने का प्रयास किया। इस बीच कैंटर का एक्सल टूट गया और वह पलट गया। बताया जा रहा है आयशर कैंटर मेरठ में लगने वाली पैठ में जा रहा था जिसमें करीब 25 लोग सवार थे। सड़क हादसे के दौरान 10 लोग घायल हो गए। सूचना पर एनएचएआई, थाना देहात पुलिस, एंबुलेंस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस दौरान 10 लोग घायल हो जगए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601