सामान्य प्रसव के नाम पर लगाए 10 इंजेक्शन, नवजात की मौत

0
307








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के नक्का कुआं स्थित एक घर में चल रहे क्लीनिक में नवजात की मौत हो गई। इसके बाद चिकित्सकों ने गर्भवती महिला को मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
बक्सर के मुहसीन पुत्र अकबर ने बताया कि 31 दिसंबर की रात उसकी पत्नी तोशिबा को प्रसव पीड़ा हुई। प्रसव पीड़ा अधिक होने पर पत्नी को पास स्थित एक क्लीनिक में भर्ती कराया जहां महिला चिकित्सक ने गर्भवती महिला को प्रसव के नाम पर 10 इंजेक्शन लगा दिए। इस दौरान महिला दो घंटे तक तड़पती रही और घर में बच्चे की मौत हो गई। मामला हाथ से निकलते देख चिकित्सकों ने महिला को गढ़ के ही एक अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां पहुंचकर पता चला कि गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो चुकी है। इसके बाद महिला की हालत को देखते हुए उसे मेरठ के लिए रेफर किया गया। आरोप है कि अस्पताल ने 15,000 भी ऐंठ लिए। पीड़िता के पति ने सीएमओ और एसपी से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है।

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here