
पेड़ पर चढ़ा 10 फीट लम्बा अजगर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र के गांव डहाना राणा फार्महाउस के पास पेड़ पर 10 फीट लंबा अजगर देख लोगों के होश उड़ गए। इसके बाद वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची जिसने कड़ी मशक्कत के पश्चात अजगर को पेड़ से उतारा और उसका रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
मामला शुक्रवार का है जब एक महिला पेड़ के पास मौजूद थी। तभी उसकी नजर 10 फीट लंबे अजगर पर पड़ी। अजगर को देखकर सभी के होश उड़ गए। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए और पुलिस तथा वन विभाग की टीम को मामले से अवगत कराया। इसके पश्चात पेड़ पर चढ़े विशाल अजगर को पेड़ से उतारा और उसका सुरक्षित रेस्क्यू किया।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288




























