
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव पारपा में खेतों में अजगर निकलने से क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया। शोर सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण एकत्र हुए जिन्होंने कड़ी मशक्कत के पश्चात अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
मामला गुरुवार की सुबह का है जब किसान खेतों पर काम कर रहे थे। तभी उनकी नजर 10 फीट लंबे एक विशाल अजगर पर पड़ी जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। ग्रामीणों ने अन्य किसानों को सूचित किया जिसके बाद सभी एकत्र हुए और उन्होंने कड़ी मेहनत के बाद अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288



























