हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को दस कोरोना मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु सभी संभव व आवश्यक कदम उठा रहा है।
सोमवार को जनपद में मिले कोरोना मरीजों की संख्या इस प्रकार है:
गांव देवली गढ़मुक्तेश्वर से एक, बाबूगढ़ छावनी से तीन, गढ़ से एक, गांव नंगौला से एक, गांव रघुनाथपुर से एक, कविनगर हापुड़ से एक, संजय विहार कॉलोनी से दो यानी कि सोमवार की अपराह्न तक 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट जिला प्रशासन को पॉजिटिव प्राप्त हुई है। (ehapurnews.com)
जिला प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मुंह पर मास्क लगाएं। घरों में सुरक्षित रहें और बेवजह सड़कों पर न घूमें। कोरोना से प्रभावित इलाकों को सैनिटाइज किया जा रहा है।
UPDATE: #Hapur: जनपद में सोमवार को मिले कोरोना मरीजों की संख्या हुई 15 : https://ehapurnews.com/15-corona-patients-found-on-13-july-20/
हापुड़ में सैनिटाइजेशन करते हुए टीम:
ये भी पढ़ें: करोड़ों रुपए के घोटालेबाज गिरफ्तार, आलीशान बंगले पर लटका ताला:- https://ehapurnews.com/croro-ke-ghotalebaj-giraftar/
शादी हो या सगाई, ऑफिस पार्टी हो या Kitty Party… अब Arrangements की No Tension. Elite Caterers को कॉल करें और टेंशन से टेंशन फ्री हो जाएं. सम्पर्क करें:-

