हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):साइबर ठग लगातार लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। अब साइबर ठगों ने अब ऑनलाइन लिंक भेज कर 1.20 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया है। जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के मेरठ रोड स्थित नहर कालोनी निवासी रूपाली ने बताया कि 21 जुलाई को घर पर बैठी थी। इस दौरान उनके मोबाइल पर घर पर बैठे काम करने का लिंक आया। इस पर क्लिक करने पर साइबर ठगों ने उनके अकाउंट को अपने पास लिंक कर लिया और 1.20 लाख रुपए खाते से निकाल लिए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करदी है।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214