होनहार युवक की मौत की गुत्थी अभी सुलझी नहीं

0
988






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एक होनहार युवक की हुई दुखद मौत का रहस्य अभी भी बना हुआ है और मेरठ पुलिस इस रहस्य की गुत्थी को सुलझाने में लगी है।
चर्चा है कि युवक ने कर्ज न चुका पाने के कारण मौत को गले लगाया था। युवक पर कर्ज कैसे हो गया,यह एक रहस्य बना है,क्योंकि मृतक होनहार था और वह एक कम्पनी में अच्छे औहदे पर था।
पूछताछ के लिए पुलिस ने उसके यार-दोस्तों की एक फेहरिस्त तैयार की है,जिनसे पूछताछ पुलिस करेगी। पूछताछ के डर से हापुड़ का एक नया क्रिकेट सटोरिया गायब है। पुलिस जांच के बाद तगादगिर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामल दर्ज कर सकती है।

Big Sale: हापुड़ में कपड़े खरीदने पर पाएं 40% तक की छूट





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here