उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड लखनऊ द्वारा संचालित आपदा राहत सहायता योजना के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को ₹1000 प्रति माह की दर से आपदा राहत की धनराशि उनके बैंक खातों में स्थानांतरित की जानी है जिसके क्रम में कार्यवाही करते हुए जनपद हापुड़ में कुल उपलब्ध पंजीकृत एवं अद्यतन नवीनीकरण श्रमिकों के सापेक्ष 5476 श्रमिकों के बैंक खाते में ₹1000 की दर से 54 लाख 76 हजार रुपए की धनराशि हस्तांतरित कर दी गई है। इसके अतिरिक्त 683 श्रमिकों के खातों में बोर्ड द्वारा संचालित अन्य योजनाओं जैसे मृत्यु विकलांगता सहायता योजना, शिशु हित लाभ योजना, चिकित्सा सहायता योजना, कन्या विवाह अनुदान सहायता योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, बालिका आशीर्वाद योजना, मातृक हित लाभ योजना, शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत जनपद में विगत 3 दिनों के अंदर 683 अन्य लाभार्थियों को 77 लाख 80 हजार 200 रुपये का वितरण किया गया। इस प्रकार कुल 3 दिनों के अंदर 6159 श्रमिकों के खाते में कुल 1 करोड़ 32 लाख 56 हजार 200 रुपये की धनराशि भेजी जा चुकी है ।इसके अतिरिक्त शेष श्रमिकों का खाता बीओसी बोर्ड के पोर्टल पर फीड करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।बीओसी बोर्ड द्वारा प्राप्त अपडेट डाटा के आधार पर अवशेष श्रमिकों के खाते में धनराशि भेज दी जाएगी। सहायक श्रमायुक्त हापुड ने बताया कि आपदा राहत योजना से अधिक से अधिक श्रमिकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से समस्त पंजीकृत एवं नवीनीकरण श्रमिकों से अपील की जाती है कि वह कार्यालय के ईमेल alc11hapur@gmail. com एवं व्हाट्सएप नंबर 9634375499 पर ही बैंक खातों से संबंधित सूचना/विवरण उपलब्ध करा सकते हैं, साथ ही यह भी अवगत कराया जाता है कि कोरोना वायरस के दौरान बंद शैक्षणिक संस्थाओं, मॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम, तरणताल, रेस्टोरेंट, दुकान, कारखाने एवं अन्य प्रतिष्ठानों के प्रभावित श्रमिकों को माह मार्च 2020 का संपूर्ण वेतन बिना किसी कटौती के उनके खाते में उपलब्ध किया जाना सुनिश्चित करें।
100 साल के बुजुर्ग को मारी बजरी, विरोध करने पर परिजनों को पीटा
🔊 Listen to this हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात के गांव सुल्तानपुर में शनिवार को घर के बाहर चारपाई पर लेटे 100 साल के बुजुर्ग पर बजरी…
Read more






















