हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी रहा। मंगलवार की शाम तक 21 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है,जो इस प्रकार है। मसूरी हापुड़ में एक,होली चोर शुक्ला में एक,रेलवे रोड सिम्भावली में दो,किशन गंज पिलखुवा में एक,देवीपुरा अम्बेडर पुस्तकालय मिनाक्षी रोड हापुड़ में एक,शिवपुरी हापुड़ में दो,संजय विहार कालोनी हापुड़ में चार,इंडियन बैंक टयाला में एक, गांव सरावा में एक, भटियाना में दो,आर्य नगर मंदिर वाली गली हापुड़ में एक,कुचेसर चौपला में एक,सरस्वती मेडिकल में एक,श्री नगर हापुड़ में एक,लुकराड़ा में एक । कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है।
