हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को कोरोना के 64 मामले सामने आए हैं जिनका विवरण इस प्रकार है:
क्लैक्टरगंज हापुड़ में एक, मानक चौक गढ़ में एक, डीएम पब्लिक स्कूल गढ़ में एक, दरगाह शरीफ गढ़ में दो, समाना में एक, मौहल्ला मंडी पिलखुवा में एक, देवलोक हापुड़ में एक, उबारपुर में एक, निधावली धौलाना में दो, आर्य नगर पिलखुवा में एक, आर्य नगर हापुड़ में सात, पन्नापुरी हापुड़ में एक, एल.आई.सी. हापुड़ में पांच, गंगानगर रेलवे रोड हापुड़ में एक, न्यू प्रेमपुरा हापुड़ में एक, चितौली में एक, इंद्रानगर कॉलोनी मेरठ रोड हापुड़ में एक, ब्रहम्नान में एक, दादरी में एक, ए.डी.एम. ऑफिस में दो, जवाहरगंज में एक, रेलवे रोड पिलखुवा में एक, हसुपुर हापुड़ में एक, हरौड़ा में एक, त्रिलोकपुरम सैनी नगर में एक, तगासराया हापुड़ में दो, कचहरी हापुड़ में एक, त्रिलोकपुरम हापुड़ में एक, लज्जापुरी में एक, नई मंडी मुरादपुर हापुड़ में एक, दिनेश नगर पिलखुवा में एक, कृष्णानगर हापुड़ में एक, डहाना हापुड़ में एक, कटरा गढ़ में नौ, पुलिस लाइन हापुड़ में एक, मौहल्लापुरा पिलखुवा में एक, मैजिस्ट्रेट कलोनी हापुड़ में एक, दयानतपुर हापुड़ में एक, ततारपुर में एक, छिपीवाड़ा पिलखुवा में एक, रजनी विहार पिलखुवा में एक तथा पक्काबाग हापुड़ में एक। कुल मिलाकर 64 कोरोना मरीज मिले हैं। प्रशासन ने सभी प्रभावित इलाकों को नियंत्रण में लेकर सैनिटाइजेशन का कार्य शुरु कर दिया है।
