दिल्ली के निज़ामुद्दीन में आयोजित तब्लीगी जमात से लौटे अनेक जमातियों के जनपद हापुड़ के मदरसों व मस्जिदों तथा अन्य स्थानों पर छिपे होने की सूचना पर उन्हें खोजना जिला प्रशासन व पुलिस के लिए चुनौती बना है। विदेशी जमातियों को खोजने के लिए जनपद हापुड़ में पुलिस, प्रशासन व खुफिया तंत्र का ऑपरेशन सर्च बुधवार को भी जारी रहा। इस सिलसिले में पुलिस ने थाना धौलाना व पिलखुवा थाने में 21 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें मस्जिद के इमाम व गांवों के असरदार लोग शामिल हैं। पुलिस ने गांव हवाला के एक मदरसे से 9 विदेशी व 63 अन्य लोगों को मोनाड विश्वविद्यालय में बने आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया। विदेशी लोगों में थाईलैंड के लोग है। ये सभी कोरोना वायरस से पीड़ित संदिग्ध लोग हैं।
पुलिस ने देर रात गांव हवाला के एक मदरसे पर छापा मारा और थाईलैंड से आए 9 विदेशी तथा 6 अन्य को छिपा हुआ पाया। ये लोग तब्लीगी जमात से लौट कर हवाला में छिपे थे। मदरसे के इमाम मौहम्मद समसू तबरेज तथा ग्राम प्रधान फिदा हुसैन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों पर बाहरी व्यक्तियों के गांव में पहुंचने की सूचना छिपाने का आरोप है।
इसके अतिरिक्त थाना धौलाना में गांव बझैड़ा कला के युनूस, आरिफ, फारुख, निजामुद्दीन, शाहिद तथा पिपलैडा के मौहम्मद शमसेर, रूप, मईम, शाकिर, कामिल, मौ. अशरफ तथा काजीवाड़ा धौलाना के अनीस, दिल्लू, फतेह, जोश, जीत सिंह, अमीरुद्दीन, इरफान, चमन आदि के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
इससे पहले जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी अदिति सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी कि तब्लीगी जमात से लौटे थाइलैंड के नौ नागरिक जिले में एक परिवार में रुके थे। इस परिवार में तीन लोग थे जिसके चलते सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है।