हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर गुरुवार की शाम तक 55 हो गई जिस कारण हड़कंप मचा है। जिला प्रशासन ने संक्रमण को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। आज तक मिले कोरोना संक्रमित मरीजों का विवरण निम्न प्रकार है:

शाम को मिले कोरोना मरीजों का विवरण:
कोटला युसूफ में एक, त्रिवेणी गंज हापुड़ में दो, पक्का बाग हापुड़ में एक, सादिकपुर हापुड़ में एक, रामगंज रेलवे रोड हापुड़ में एक, छोटा बाज़ार गढ़ में एक, रजनी विहार हापुड़ में एक, शिवनगर हापुड़ में एक, जैन लोक हापुड़ में एक, आर्यनगर पिलखुवा में एक, चौधरियान गढ़ में एक, आवास विकास हापुड़ में तीन, नगर पालिका पंचायत हापुड़ में दो, श्रीनगर में एक, गढ़ी मौहल्ला पिलखुवा में एक, कृष्णानगर हापुड़ में दो, प्रभाविहार हापुड़ में दो, छिपीवाड़ पिलखुवा में एक, लक्ष्मण गली हापुड़ में दो, कस्तला में दो, छिड्डापुरी पिलखुवा में एक, गांधी कॉलोनी पिलखुवा में एक, गणेशपुरा हापुड़ में एक।
दोपहर तक मिले कोरोना मरीजों का विवरण:
डहाना में एक,सपनावत में छह, खिचरा में तीन,गांव धौलाना में एक, किशन गंज पिलखुवा में एक, बाबूगढ़ में एक, कस्बा सिम्भावली में दो, ततारपुर में एक ,रफीक नगर हापुड़ में एक,हापुड़ के विभिन्न इलाकों में पांच, नवादा सिम्भावली में एक, सिखैड़ा सिम्भावली में एक। जिलाप्रशासन ने सावधानी के तौर पर सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।
