हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के बेटे माधव गुप्ता ने पूरे देश में जनपद हापुड़ का नाम रोशन किया है। व्यापारी विनोद गुप्ता के पुत्र माधव ने जेईई की मुख्य परीक्षा (JEE Mains) में देश में 800वीं रैंक हासिल की है जबकि जेईई एडवांस में 1191 रैंक प्राप्त हुई है। जैसे ही माधव के रिश्तेदारों को पता चला कि उन्होंने जेईई की मुख्य परीक्षा में 800वीं रैंक हासिल की है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। आपको बता दें माधव हापुड़ के शिवपुरी में रहते हैं और उनका लक्ष्य हैं कि वह आईआईटी रुड़की में दाखिला लें।
IPL Fans के लिए खुशखबरी SHREE RATHNAM ने मैच देखने के लिए लगाया प्रोजेक्टर: अभी टेबल बुक करने के लिए कॉल करें: 8810077771, 8810177771.
