हापुड़ के क्रिकेट सटोरियों व जुआरियों की संपत्ति होगी जब्त

0
1450









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर एक्ट की धारा-14 (1) के तहत चल रहा अपराधियों का सम्पत्ति जब्त करने के सिलसिले का असर जनपद हापुड़ में भी दिखाई देने लगा है। इस अधिनियम के तहत सर्व प्रथम जनपद में अवैध रुप से लोगों को ठग कर अथाह संपत्ति एकत्र करने वाले हापुड़ के तीन लॉटरीबाजों की तीन करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त करने के बाद अन्य आरोपियों पर भी यह गाज गिरना निश्चित माना जा रहा है। गत दो तीन माह में पुलिस सैंकड़ों ऐसे लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर चुकी है जिनपर गिरोह बनाकर अवैध रुप से अथाह संपत्ति एकत्र करने का आरोप है।

अब पुलिस के विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि जिला प्रशासन के निर्देश पर जनपद हापुड़ की पुलिस ने हापुड़ के कुख्यात सटोरियों व जुआरियों पर शिकंजा कसने की ठान ली है। अब जुआरियों व सटोरियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होना निश्चित माना जा रहा है। हापुड़ में जमानत पर बाहर चल रहे क्रिकेट सटोरियों व जुआरियों तथा पुलिस के लिए वांछित नौ जुआरियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। यह निश्चित समझा जाए कि गैंगस्टर  अधिनियम के तहत निरुद्ध होने के बाद आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि हापुड़ के कुख्यात क्रिकेट सटोरियों पर नामी व बेनामी कई-कई करोड़ रुपए की अथाह संपत्ति के मालिक हैं।

आप जानते ही हैं कि हापुड़ के इंद्रलोक कॉलोनी, हापुड़ के क्लैक्टर गंज में कुछ दिन पूर्व ही जुए के बड़े अड्डों का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था। इन्द्रलोक कॉलोनी के जुए के अड्डे के संचालक पर पुलिस ने अभी तक हाथ नहीं डाला है जबकि क्लैक्टर गंज के नौ जुआरी अभी तक फरार हैं और तीन जुआरी जमानत पर जेल से बाहर आ चुके हैं। इससे पहले थाना हाफिजपुर पुलिस सोना पैट्रोल पंप के पास से तथा हापुड़ पुलिस क्लैक्टर गंज के एक मकान से क्रिकेट सटोरियों को गिरफ्तार कर चुकी है। क्रिकेट सटोरियों के आतंक के कारण लोगों में भय व्याप्त है और ये लोग कई परिवारों को पूरी तरह बर्बाद कर चुके हैं।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here