हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतबंद के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन ने किसान आंदोलन के समर्थकों पर सोमवार की रात से ही शिकंजा कसना शुरु कर दिया। रात में ही प्रशासन, पुलिस व नगर पालिका टीम ने भारत बंद के समर्थन में लगे पोस्टरों, बैनर आदि के उतारा और फिर किसान आंदोलन के समर्थकों के पेच कसने शुरु किए।
मंगलवार की सुबह तीन पुलिसकर्मी डंडे लेकर शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ के अध्यक्ष अभिषेक गोयल के आवास पर पहुंचे और उन्हें घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी और कहा कि किसान आंदोलन का समर्थन करने पर आपको गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
अभिषेक घर से बाहर न निकले इसको लेकर दो पुलिस वाले उन्हें घर में ही घेर कर बैठ गए। बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस के अन्य नेताओं पर भी प्रशासन नज़र रखे हुए है।

