बहादुरगढ़:जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के गांव करीमपुर में 25फरवरी को चढ़त के दौरान हुई हर्ष फायरिंग के आरोपी व हथियार के मालिक को गिरफ्तार कर लिया।बता दें कि हर्ष फायरिंग के दौरान सिम्भावली के गांव नयाबांस के सुधीर यादव की गोली लगने से मौत हो गयी थी।