स्वर्गाश्रम रोड पर नाले का खुला मुंह दे रहे हादसों को न्यौता

0
680






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): स्वर्ग आश्रम रोड हापुड़ पर स्थित चौराखी मंदिर के सामने नाले का खुला मुंह हादसों को आमंत्रित कर रहा है। नगर पालिका टीम ने सड़क के बिल्कुल बीच में नाले का मुंह खुला छोड़ दिया है जिससे यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं।

अक्सर दोपहिया वाहन चालक इसमें गिरकर घायल हो जाते हैं तथा कई चार पहिया वाहन भी फंसकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। पिछले कई महीनों से बीच सड़क पर नाले का हिस्सा खुला होने की वजह से वाहन इसमें गिर जाते हैं और लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। अगर आप भी मजिस्ट्रेट कॉलोनी से स्वर्गाश्रम रोड की तरफ जाएं तो ध्यान रखें कहीं आप भी इसका शिकार न हो जाएं।

एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY:





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here