हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): क्रीड़ा भारती महिला प्रकोष्ठ हापुड़ द्वारा रविवार को आयोजित सूर्य नमस्कार पखवाड़े के दूसरे दिन रामतीर्थ कॉलेज ऑफ एजुकेशन नवादा हापुड़ में योगाचार्य रोहन के सानिध्य में प्राचार्या भारती गुप्ता विद्यालय स्टाफ कर्मचारी व लगभग 100 से अधिक छात्रों ने सूर्य नमस्कार किया। योगाचार्य रोहन ने सूर्य नमस्कार के शारीरिक तथा आध्यात्मिक लाभों से छात्रों को अवगत कराया।उन्होंने बताया कि सूर्य नमस्कार के लाभों को दृष्टिगत रखते हुए ही क्रीड़ा भारती द्वारा सूर्य नमस्कार पखवाड़े का आयोजन किया जाता है।
अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:
