हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की रेलवे रोड पर एक व्यापारी को हथौड़े से वार कर घायल करने का मामला सामने आया है। मामला मंगलवार रात पौने आठ बजे सिटी प्लाज़ा के बाहर का है। दरअसल मेरठ रोड पर स्थित कैलसन नगर के निवासी सुनील जिंदल की सिटी प्लाजा में मोबाइल की दुकान है। जानकारी के अनुसार कोठी गेट निवासी एक युवक उनके यहां सैल्समैन का कार्य करता है जिसने लाखों रुपए के मोबाइल बेचकर पैसे अपने पास रख लिए। जब मालिक सुनील जिंदल ने पैसे मांगे तो आरोपी सैल्समैन ने सिटी प्लाजा के बाहर मालिक पर हथौड़े से छह-सात वार कर दिए। घायल व्यापारी को देव नंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार जारी है। व्यापारी फिलहाल खतरे से बाहर है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Buy 1 Get 1 Pizza Free: Call Now 8979755041, 7055225333, 9286667087:
























