सामाजिक संगठन में नियुक्ति

0
383









हापुड़, सीमन(ehapurnews.com ):भारतीय युवा की पहचान ट्रस्ट में महिला विंग की ज़िला अध्यक्ष सबा और ज़िला उपाध्यक्ष आलिया चौधरी को ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल क़ादिर ने माला पहनाकर ज़िम्मेदारी दी ,साथ ही अब्दुल क़ादिर ने कहा कि हम महिला सम्मान के लिए 5 साल से काम करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। ट्रस्ट का महिला सम्मान जागरूकता और दहेज विरोधी जागरूकता अभियान चलाता रहेगा। इस अवसर पर पवन जीत सिंघ, परवेज़ आलम, सिकन्दर फ़ारूक़ी, मुजीब खान, तरुण कोरी विकास दयाल ,सबा, आलिया चौधरी मौजूद रही





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here