हापुड़, सीमन: नगर पालिका परिषद हापुड़ के सभागार में मंगलवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस से 70 फरियादी मुंह लटकाए लौट गए। केवल 8 फरियादियों की समस्याओं का समाधान मौके पर किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपजिला मैजिस्टे्रट सत्यप्रकाश ने की। इस मौके पर अन्य विभागों के अफसर भी मौजूद थे।
उपजिला मैजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश ने फरियादियों को आश्वासन दिया कि सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे निश्चित अवधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ समस्याओं का निस्तारण करे। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। हापुड़ तहसील के शहरी व ग्रामीण इलाकों से सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुुंचे 78 फरियादियों की शिकायतें अवैध कब्जे हटाने, सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने आदि की मांग थी।