हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यहां मौहल्ला शिवपुरी में बुधवार की सुबह जय कृष्ण कंसल अपने मकान में मृत अवस्था में पाए गए।
मृतक के छोटे भाई गोपाल कृष्ण कंसल ने पुलिस को दी गई सूचना में बताया है कि उनके बड़े भाई जय कृष्ण कंसल शिवपुरी में अपने मकान में चौकीदार के साथ अकेले रहते थे। आज सुबह वह उनके मकान पर पहुंचा तो उन्हेें मृत अवस्था में पाया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
IPL Fans के लिए खुशखबरी SHREE RATHNAM ने मैच देखने के लिए लगाया प्रोजेक्टर: अभी टेबल बुक करने के लिए कॉल करें: 8810077771, 8810177771.
