हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार की शाम तक 17 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है,जो इस प्रकार है। अर्जुन नगर हापुड़ में एक,नयाबा सिखैड़ा में एक,श्री नगर हापुड़ में एक,जिंदल पाईप पिलखुवा में एक,ढिकरी पिलखुवा में एक,सोनपुर हापुड़ में एक,मोदीनगर मार्ग हापुड़ में एक,मेरठ गेट गोल मार्किट हापुड़ में एक,जवाहर गंज हापुड़ में एक,जटपुरा पिलखुवा में एक,श्रीराम हास्पिटल पिलखुवा में दो,सिम्भावली में एक,समाना में एक,बक्सर में दो,लज्जापुरी हापुड़ में एक । कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है।
आज का OFFER:
Discount के साथ गाड़ी की डेंटिंग पेंटिंग कराने के लिए कॉल करें : 6397029177, 9759699022, 7417094122
