हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बुधवार की दोपहर तक जनपद हापुड़ में 7 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की सूचना प्राप्त हुई है। मरीजों का विवरण इस प्रकार है। हापुड़ में एक,सिकंदरपुर बहादुरगढ़ में एक,उपैड़ा में एक,पन्नापुरी हापुड़ में एक,बागड़पुर में एक,मुबारकपुर में एक,हरमिलाप मंदिर के निकट नई शिवपुरी में एक। कुल मिलाकर 7 कोरोना मरीज मिले है। प्रशासन ने प्रभावित इलाके को नियंत्रण में लेकर आवश्यक कदम उठाए है और लोगों से कहा है कि वे कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करंे।
