पुड़, सीमन: नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सोमवार को बलिदान दिवस पर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को याद किया और देश की एकता व अखंडता का संकल्प लिया।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने कहा कि बलिदानी भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु ने देश की खातिर अपने प्राण न्यौछावर किए। नागरिकों को उनके आदर्शो से प्रेरणा लेकर उनका अनुकरण करना चाहिए। संस्था की अगुवाई में कुछ लोगों ने शहीद स्तम्भ पर जाकर बलिदानियों को अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए और देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया।