हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी, स्टाफ द्वारा अटसैनी, बदरखा आदि गाँवों में संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई ।दबिश के दौरान गाँव अठसैनी में पुल के नीचे से विनोद पुत्र कमल सिंह से एक कैन में लगभग 25 लीटर अवैध कच्ची शराब व एक पेटी में 42 पव्वा क्रेज़ी रोमियो ब्रांड बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।इसके साथ ही ढाबों की सघन चैकिंग की गई। मदिरा की रोकथाम हेतु इस प्रकार का अभियान निरंतर जारी रहेगा।
Shashwat Fitness महिलाओं के लिए दे रहा खास ऑफर, कॉल करें: 9756765958
