हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बार सत्ता संभालने के बाद प्राइमरी शिक्षा की तस्वीर को पूरी तरह बदलने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। देश की नीव माने जाने वाले छात्रों को बेहतर शिक्षा मिले सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है जिसके चलते स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जनपद हापुड़ में विभिन्न स्थानों पर प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम में छात्र शामिल हुए जहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुना।
हापुड़ के बाबूगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र के गांव बछलौता के प्राथमिक विद्यालय में छात्रों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान स्कूल के प्राधानाध्यापक फजलुर्रहमान ने सरकार के स्कूल चलो अभियान की जानकारी दी। छात्रों के साथ अभिभावक भी विद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री को सुना और सरकार के इस कार्यक्रम को समझा।