हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : वृंदावन के संत प्रवर श्री लक्ष्मी नारायण महाराज शास्त्री ने मंगलवार को हापुड़ में कहा कि प्रभु स्मरण से परिवार में सम्पन्नता, सुख, वैभव का आगमन होता है। मनुष्य ने जीवन में जो अपार धन कमाया है, वह साथ नहीं जाएंगा, साथ तो केवल प्रभु स्मरण ही जाएगा। प्रभु से मुंह मोड़ना मुसीबतों को न्यौता देना है।
संत प्रवर मंगलवार को भक्तों के बीच श्रीमदभगवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्व पर भक्तों के मध्य प्रवचन कर रहे थे। संत का स्वागत हापुड़ के व्यवसायी राजेंश वर्मा ने माला पहना कर किया और संत का आशीर्वाद लिया। संत ने कहा कि संगत का मानव जीवन पर प्रभाव पड़ता है। अच्छी संगत से मनुष्य में सदगुण आते है। उन्होंने भक्तों से मांस, मदिरा व पश्चिमी सभ्यता से दूर रहने का आह्वान किया।