सिम्भावली,सीमन/ अशोक तोमर(ehapurnews.com ):गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र के सिंभावली ब्लॉक के ग्राम आगापुर सराय के तालाब में मत्स्य विभाग द्वारा मछली पालन हेतु निविदा निकाली थी जिसके लिए पूरे गांव के लोगों ने उसका विरोध किया,वहां पर उनके देवता बने हुए हैं वहां ऐसा करने से धार्मिक व सामाजिक छवि धूमिल हो रही थी। गांव से सूचना प्राप्त होने पर गढ़मुक्तेश्वर विधायक डॉ कमल सिंह मलिक ने वहां पहुंचकर तहसीलदार हापुड़, मत्स्य अधिकारी राजीव शर्मा हापुड़ को बुलाकर पट्टे को तुरंत निरस्त कराया और पट्टे धारक द्वारा अवैध रूप से बिजली चोरी की जा रही थी बिजली विभाग के अवर अभियंता (गोहरा उपकेंद्र) को बुलाकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। योगी सरकार में कोई गलत काम नहीं होगा। विधायक ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र की जनता के साथ खड़ा हूं उनको कोई परेशानी नहीं होने दूंगा।
*आज का OFFER:* Discount के साथ गाड़ी की डेंटिंग पेंटिंग कराने के लिए कॉल करें : 6397029177, 9759699022, 7417094122
