हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री गुरुनानक जूनियर हाईस्कूल में मंगलवार को कार्ड मेकिंग/थाल सज्जा,दीप सज्जा आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्रों व शिक्षिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजयी प्रतियोगियों को समाज सेविका सपना अग्रवाल ने पुरस्कृत किया। प्राचार्या गगनपीद कौर ने आभार व्यक्त किया।
एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY



























