हापुड़, सीमन: हापुड़ के बाजार में सेनेटाईजर व मास्क की कालाबाजारी के विरोध में सोमवार को यहां किन्नर सड़कों पर उतर आए और उन्होंने राहगीरों को निशुल्क मास्क वितरित कर एक उदाहरण पेश किया।
किन्नरों की गुरु हाजी परवीन, किन्नर कशिश चौधरी व वैशाली शर्मा ने बताया कि बाजार में कोरोना वायरस को लेकर मास्क व सेनेटाईजर की हो रही कालाबाजारी से वे दुखित हो उठे है और किन्नर समाज ने लोगों को निशुल्क मास्क वितरित करने का निर्णय लिया। आज किन्नर समाज के लोग तहसील चौपला पर एकत्र हुए और हजारों राहगीरों को निशुल्क मास्क वितरित किए। उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का पालन करने का आह्वान किया और कहा कि जागरुक रहकर ही कोरोना पर काबू पाया जा सकता है।
हापुड़ में किन्नर मास्क बांटते हुए। (छाया:सीमन)
100 साल के बुजुर्ग को मारी बजरी, विरोध करने पर परिजनों को पीटा
🔊 Listen to this हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात के गांव सुल्तानपुर में शनिवार को घर के बाहर चारपाई पर लेटे 100 साल के बुजुर्ग पर बजरी…
Read more






















