लेन बंद से जाम

0
194






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा कोतवाली के अंतर्गत छिजारसी टोल पर आए दिन जाम लगने से यात्री परेशान है और उन्हें फास्ट टैग का भी कोई लाभ नहीं मिल रहा है। रात्रि के समय जाम की समस्या खास तौर पर उत्पन्न होती है। टोल कर्मियों को व्यवहार भी गंदा है और वे क्षणभर में ही मारपीट पर उतारु हो जाते है।
जाम का ये है कारण-जाम लगने का मुख्य कारण लेन कम होना है और रात्रि में सर्दी व वाहनों के आवागमन कम होने की उम्मीद से लेन को बंद कर देना ही जाम का मुख्य कारण है जिस कारण वाहनों को 30 मिनट तक अधिक लग जाता है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here