हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई शराब की 698 पेटी जिनका मूल्य 21 लाख रुपए है बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि थाना बाबूगढ़ पुलिस मंगलवार को वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 25 हजार रुपए के एक ईनामी बदमाश सहित चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। लुटेरों के कब्जे से 21 लाख रुपए मूल्य की शराब बरामद की है। लुटेरों ने यह शराब जनपद बुलंदशहर के थाना ढिबाई के अंतर्गत लूटी थी। पकड़े गए बदमाश मोनू उर्फ मानवेंद्र प्रताप कासगंज,मोहित थाना गोंडा,राहुल थाना छररा,राकेश थाना वृंदावन का है। मोनू पर गौतमबुद्ध नगर से 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है। मोनू गौतमबुद्ध नगर में इंडियन बैंक में हुई लूट में वाङ्क्षछंत है। शराब लुटेरों के चार साथियों को हापुड़ पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
*आज का OFFER:* Discount के साथ गाड़ी की डेंटिंग पेंटिंग कराने के लिए कॉल करें : 6397029177, 9759699022, 7417094122
