हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन न करना लोगों की मुसीबत बढ़ा रहा है और कोरोना वायरस की चपेट में आने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। गुरुवार की शाम तक कोरोना संक्रमित 19 मरीज मिले है,जो इस प्रकार है। उपैड़ा में एक,श्री नगर हापुड़ में चार,पन्नापुरी हापुड़ में एक,नवादा में एक,तगासराय हापुड़ में एक,वैष्णव कालोनी पिलखुवा में एक,आवास विकास हापुड़ में दो, राजेंद्र नगर हापुड़ में एक,गांधी गंज में एक, आर्य नगर पिलखुवा में एक,खेरपुर खेराबाद धौलाना में एक,तारामिल कालोनी हापुड़ में एक,त्यागी नगर हापुड़ में एक,गांव दौतई गढ़ में एक,मौहल्ला अम्बेडर नगर गढ़ में एक। कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है।
*आज का OFFER:* Discount के साथ गाड़ी की डेंटिंग पेंटिंग कराने के लिए कॉल करें : 6397029177, 9759699022, 7417094122
