देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते अब जनपद हापुड़ में सामूहिक नमाज अदा नहीं की जा सकेगी।
उपजिला मैजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश व सी.ओ. हापुड़ राजेश कुमार बुधवार को यहां पुलिस बल के साथ निकले। उन्होंने मस्जिदों के इमाम व मौलवियों से भेंट कर मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा न करने को कहा। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण लोगों के एक स्थान पर एकत्र होने की मनाही है और सोशल डिस्टेंस बनाए रखना जरूरी है। तभी कोरोना पर विजय पाई जा सकती है।
बता दें कि धार्मिक स्थानों पर सामूहिक रूप से एकत्र होने पर पूर्ण प्रतिबंध है।
हापुड़ में अफसर इमामों से वार्ता करते हुए। (छाया:सीमन)