हापुड़,सीमन/सुरेश जैन(ehapurnews.com ):राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग प्रचारक प्रेम कुमार ने हापुड़ में कहा कि मकर संक्रांति से अयोध्या के श्री राम मंदिर निर्माण के लिए संघ के स्वयंसेवक घर -घर जाकर धन संग्रह करेंगे। इसके लिए हर ग्राम, नगर के मौहल्लों के लिए टोलियों का गठन किया जाएगा। इसके लिए 10रु,100रु व 1000 रूपए मूल्य के कूपन आयेंगे।दो हजार से अधिक धन राशि रसीद के द्वारा संग्रहित की जाएगी। संघ के सह विभाग प्रचारक देवड़े स्मृति भवन, संघ कार्यालय हापुड़ पर संघ के स्वयंसेवकों की एक बैठक में बोल रहे थे। अंकित शर्मा, विजय चौहान एडवोकेट, सुरेश चंद्र जैन, सत्य प्रकाश गुप्ता, पंकज गर्ग, पंकज अग्रवाल ज्वैलर्स,दीपक कुमार, डॉo स्वाति गर्ग,नरेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।
*आज का OFFER:* Discount के साथ गाड़ी की डेंटिंग पेंटिंग कराने के लिए कॉल करें : 6397029177, 9759699022, 7417094122
