बिरयानी की आड़ में क्रिकेट सट्टा

0
1363






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात पुलिस ने नवीन मंडी स्थल के निकट बिरयानी की आड़ में चल रहे आईपीएल क्रिकेट सट्टे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 78 हजार रुपए नकद तथा दो मोबाइल बरामद किए है।
पुलिस ने बताया कि एक इनपुट्स मिला था कि नवीन मंडी स्थल के निकट बिरयानी की आड़ में आईपीएल क्रिकेट का सट्टा चोरी से चल रहा है। पुलिस ने सूचना को सटक ली मानकर ठिकाने पर छापामारी की और मौके से मौहल्ला पीर बाहुद्दीन के मुजमिल व वसीम को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से 78 हजार रुपए नकद तथा दो मोबाइल जब्त किए है।
पुलिस के अनुसार बरामद मोबाइलों ने कई राज खोले है और उनके सम्बंध हापुड़ के पुराने क्रिकेट सटोरियों से जुड़े है। पुलिस मोबाइल से मिले नम्बरों को सर्विस लांस पर लेकर जांच कर रही है, ताकि बड़ी मछली पकड़ में आ सके।
बता दे कि गत वर्ष 14 मई को जब हाफिजपुर पुलिस ने क्रिकेट सटोरियों को दबोचा था उस वक्त भी बिरयानी वाले मुजबिल का नाम प्रकाश में आया था और पुलिस ने पुराना बाजार के बिरयानी वाले बिलाल को नामजद किया था। बिलाल को जेल भी जाना पड़ा था।

ये भी पढें।

Car Service पर पाएं भारी डिस्काउंट, अभी कॉल करें : 6397029177, 9759699022, 7417094122





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here