गढ़मुक्तेश्वर, सीमन/विनोद गुप्ता (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर विधान सभा क्षेत्र व सिम्भावली ब्लाक के गांव सिखैड़ा के ग्रामीण निर्माणाधीन बाईपास पर गांव के निकट ही अंडरपास बनवाने की मांग को लेकर करीब गत एक माह से धरने पर बैठे है।
गढ़-अमरोहा संसदीय क्षेत्र से बसपा विधायक कुंवर दानिश अली किसानों के धरनास्थल पर पहुंचे और किसानों की मांग का समर्थन किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह हर सम्भव सिखैड़ा के पास अंडरपास निर्माण का प्रयास करेंगे। किसानों के सांसद को बताया कि अंडरपास न होने से उन्हें अधिक दूरी तय करनी होगी।
इस अवसर पर पवन हुण, सतीश त्यागी,सुमीश त्यागी,कमाल प्रधान, डा.तनवीर ,मनवीर सिंह सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।
IPL Fans के लिए खुशखबरी SHREE RATHNAM ने मैच देखने के लिए लगाया प्रोजेक्टर: अभी टेबल बुक करने के लिए कॉल करें: 8810077771, 8810177771.
