Sunday, March 16, 2025
Google search engine
HomeGarhmukteshwar News || गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़बंदर, कुत्ते, पशु-पक्षियों को निरंतर भोज्य पदार्थ खिलाने हेतु लोग आगे आए

बंदर, कुत्ते, पशु-पक्षियों को निरंतर भोज्य पदार्थ खिलाने हेतु लोग आगे आए








बंदर, कुत्ते, पशु-पक्षियों को निरंतर भोज्य पदार्थ खिलाने हेतु लोग आगे आए
हापुड़:कोरोना वायरस संक्रमण महामारी एवं लॉक डाउन के कारण बाजार बंद होने से निराश्रित घूमने वाले बंदर, कुत्ते तथा पशु- पक्षी आदि को पेट भर भोजन पाने में हो रही परेशानियों के दृष्टिगत शासन द्वारा अभियान चलाकर यथासंभव उक्त पशु- पक्षियों को भोज्य पदार्थ एवं चारा आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।


जिलाधिकारी हापुड़ द्वारा पशु प्रेमियों के अनुरोध पर पशु-पक्षियों के भरण-पोषण के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी हापुड़ को निर्देशित किया गया है ।इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए डॉ प्रमोद कुमार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जनपद की पशु कल्याण संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा विभागीय कर्मियों के सहयोग से प्रतिदिन लगभग 300 निराश्रित कुत्ते,बंदर एवं पशु पक्षियों आदि को भोज्य पदार्थ उपलब्ध कराने की पहल की गई है। हापुड़ नगर के समाजसेवी गौरव गर्ग पक्का बाग, मनोज कुमार अग्रवाल रेवती कुंज, डीबीएन निर्माण ट्रस्ट के विनय केदार, एनिमल एक्टिविस्ट स्वाति गर्ग श्रीनगर, सरिता चौधरी बुलंदशहर रोड, प्रतीक गर्ग एमआर वाराही मोहल्ला, विकास कालरा दिल्ली रोड सोनम एवं दिनेश कुमार लज्जा पुरी,जितेंद्र फ्रीगंज रोड, लेखपाल स्वर्ग आश्रम रोड एवं मनीष कुमार तथा जनार्दन सैनी पत्रकार आदि द्वारा भोज्य पदार्थ बिस्किट, रस्क, पैट फूड आदि उपलब्ध कराते हुए भूखे पशु-पक्षियों की सेवा की जा रही है। साथ ही पशुपालन विभाग के कर्मचारी भी उक्त कार्य को निरंतर संपादित कर रहे हैं। डॉक्टर मदन पाल गढ़मुक्तेश्वर के नेतृत्व में तहसील के सभी पशुधन विभाग के कर्मचारी द्वारा कुत्ते, बंदर एवं पशु-पक्षियों को केले,संतरे एवं बिस्किट आदि डाले गए। सिंभावली में भी डॉ0कुलदीप कुमार तथा सैक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी कर रहे अन्य पशु चिकित्साविदों द्वारा उक्त कार्य संपादित किया जा रहा है। जनपद की समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत द्वारा भी निराश्रित पशु पक्षियों को भोजन खिलाया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार द्वारा जनपदवासियों से अपील की गई है कि प्रकृति के जीवन चक्र में सभी जीवो की अलग-अलग उपयोगिता है अतः कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में हम सभी का यह नैतिक दायित्व है कि हम अपने आस-पास रहने वाले सभी जीवों हेतु कुछ भोजन अवश्य डालें।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!