प्रदुषण से गुस्साए लोगों ने डीएम का दरवाजा खटखटाया

0
155








हापुड़, सीमन : यहां कोठी गेट स्थित गोपीपुरा सैनियों वाली गली में संचालित फैक्ट्रियों व कारखानों से उठने वाले वायु प्रदुषण व ध्वनि प्रदुषण ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। सोमवार को यहां गुस्साए नागरिकों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर फैक्ट्रियों को बंद कराने की मांग की।
       वरिष्ठ नागरिक रमेश सैनी, राधेश्याम, राज कुमार, जगदीश प्रसाद, मनोज कुमार आदि ने बताया कि उक्त इलाके में दर्जनों अवैध फैक्ट्रियां चल रही है जिनसे उठने वाले ध्वनि व वायु प्रदुषण ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। छात्रों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है। फैक्ट्रियों में कैमिकल इस्तेमाल होता है जिसका बेकार द्रव्य नालियों में बहाया जाता है। वे गत एक वर्ष से फैक्ट्रियों को अन्यत्र स्थानांरित करने की मांग कर रहे है, परंतु उनकी कोई नहीं सुन रहा है। आज उन्होंने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन डीएम को दिया है।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here