हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जे एम एस वर्ल्ड स्कूल के ग्राउंड पर हापुड़ बार एसोसिएशन व IMIT रॉयल्स हापुड़ की टीम के बीच रविवार को क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें हापुड़ बार एसोसिएशन के कप्तान दिनेश सैनी ने टॉस जीतकर पहले बल्ले बाज़ी करने का निर्णय लिया। हापुड़ बार एसोसिएशन की शुरुआत खराब रही व उसके सलामी बल्लेबाज अक्षय चौधरी मात्र 7 रन बना कर आउट हो गए।
हापुड़ बार के बल्लेबाज सचिन सिरोही की 68,गगन गौतम की 48 व पृथ्वीराज चौहान की 19 रनों की जुझारू पारी की बदौलत हापुड़ बार ने विपक्ष के सामने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 का लक्ष्य निर्धारित किया।IMIT रॉयल्स की तरफ से आज़म हाशमी नें 3 व मुज़म्मिल अंसारी नें 2 विकेट चटकाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी IMIT रॉयल्स की शुरुआत बेहद शानदार रही,मगर उसके बाद IMIT रॉयल्स के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते चले गए,व IMIT रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बना सकी, व 19 रन से मैच हार गई।IMIT रॉयल्स की तरफ से मुज़म्मिल अंसारी नें 36,सलमान 45 व आसू (असगर )नें 23 रनों की पारी खेली। हापुड़ बार की तरफ से परवेज़ नें घातक गेंदबाज़ी करते हुए 5, अक्षय चौधरी 2 व सचिन सिरोही नें 1 विकेट चटकाया।सचिन सिरोही को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच व परवेज़ को बेस्ट बॉलर के अवार्ड से नवाजा गया।
हापुड़: Hungry Hippiee में मनाए अपना Valentine’s Day:
