हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में रविवार की शाम तक 16 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हंै। जनपद में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों का विवरण इस प्रकार है। पटेल नगर हापुड़ में एक, देवलोक कालोनी हापुड़ में दो, नई शिवपुरी हापुड़ में एक,साकेत हापुड़ में दो, गांव श्यामपुर में एक,दौमी में एक,अठसैनी में एक,गीता मार्ग श्री नगर हापुड़ मेें तीन, गढ़ी पिलखुवा में एक,मुरादपुर सिम्भावली में एक,मुबारकपुर सिम्भावली में एक,धौलाना के लाखन में एक। कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है और प्रभावित इलाकों को नियंत्रण में लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।
एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY
