हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण सील किए गए इलाकों को जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से सोमवार को अनसील कर दिया यानि के प्रतिबंधि इलाकों से सील हटा दी गई है। कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है। ये इलाके है। आदर्श नगर गढ़मुक्तेश्वर,बासतपुर धौलाना,समाना धौलाना, नवज्योति कालोनी हापुड़,जसरुप नगर हापुड़,असौड़ा हापुड़,गंगापुरा हापुड़।
