दिव्यांगजनों को यूडीआईकार्ड

0
147






हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ के जिला दिव्यांगजन अधिकारी अभिषेक सरोज ने बताया कि दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल पर प्रत्येक सोमवार को  जनपद के दिव्यांगजनों हेतु यू डी आई कार्ड बनाए जाएंगे। इस यू डी आई कार्ड के आवेदन हेतु जनपद के जन सुविधा केंद्र पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। उसके उपरांत फॉर्म का प्रिंट आउट जिला अस्पताल दस्तोई रोड पर जमा कराना होगा। अब तक जनपद के 3667 दिव्यांगजनों द्वारा आवेदन किया जा चुका है जिसमें 2892 यू डी आई कार्ड दिव्यांगजनों को जारी किए जा चुके हैं। इसके लिए दिव्यांगजन लाभार्थी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किया गया विकलांग प्रमाण तथा हस्ताक्षर या अंगूठे, फोटो, आधार कार्ड या जनपद के पते की कोई अन्य आईडी उपलब्ध करानी होगी। कार्ड जनरेट होने पर लाभार्थी के निवास स्थान पर ही डाक द्वारा कार्ड प्राप्त करा दिया जाएगा।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here