हापुड़, सीमन (ehapurnews.vom): जनपद हापुड़ में कोविड-19 वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार की दोपहर तक जनपद हापुड़ में मिले 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई । विवरण इस प्रकार है। आज सुबह मिले बाबूगढ़ में एक, कोटला हापुड़ में एक, सपनावत में तीन, डहाना में एक,अयोध्यापुरी हापुड़ में एक। आज दोपहर में मिले रामराज पैलेस में पांच,श्री नगर बैंक कालोनी में एक,छिपीवाड़ा पिलखुवा में एक, अचपल गढ़ी पिलखुवा में एक,देहात हापुड़ में एक,थाना देहात हापुड़ में दो, रजनी विहार पिलखुवा मे ंएक,त्यागी नगर हापुड़ में तीन, अर्जुन नगर हापुड़ में एक,गांव शाहपुर जट में एक। कुल 24 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। जिला प्रशासन ने संक्रमण के फैलावा को रोकने लिए सभी आवश्यक कदम उठाए है।
