हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जनपद हापुड़ की पुलिस अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई ते कर रही है,परंतु आरोपियों की सम्पत्ति कुर्क करने के कार्य को गति नहीं मिल रही है।
पिलखुवा पुलिस ने गांव हिम्मतपुर के नासिर,तालिब,साजिद व सत्तर तथा गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने गांव दौतई के नसीम,आदर्श नगर मौहल्ला के वसीम,शेरु, नदीम, जावेद,अनीस,
जमील,आसिफ व लईक को गैंगस्टर एक्ट मेें निरुद्ध किया है। आरोपियों पर अवैध रुप से धन अर्जित करने का आरोप है।
पुलिस ने केवल तीन लाटरीबाज भाइयों की सम्पत्ति कुर्क की है जबकि अभी तक अन्य आरोपियों के विरुद्ध सम्पत्ति कुर्क नहीं की गई है। गैंगस्टर एक्ट 14-ए के तहत पुलिस को आरोपियों की सम्पत्ति कुर्क करने का अधिकार है।
Shashwat Fitness महिलाओं के लिए दे रहा खास ऑफर, कॉल करें: 9756765958
