धौलाना, (ehapurnews.com): धौलाना पुलिस ने एक गिरोह के लीडर सहित तीन बदमाशों को गैंग्स्टर एक्ट के तहत निरुद्ध किया है। आरोपियों पर लोगों को डरा धमका कर अवैध रुप से धन अर्जित करने का आरोप है। आरोपी गांव बझैड़ा कला के इस्तकार, इसरार व फारुक हैं। पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपियों की चल-अचल सम्पत्ति चिन्हित कर कुर्क करने की कार्रवाई करेगी।
आधुनिक चक्की द्वारा निर्मित माया चक्की आटे के लिए कॉल करें: 9259066439, 7669283177
