तहसील गढ़,एलएन पब्लिक स्कूल,कोठी गेट सहित 25 कोरोना मरीज मिले

0
1403






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी रहा। गुरुवार की शाम तक 25 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है,जो इस प्रकार है। मौहल्ला दुर्गा कालोनी गढ़ में एक,मौहल्ला टीचर कालोनी पिलखु़वा में एक,मौहल्ला सर्वोदय नगर पिलखुवा में एक,गांव सिम्भावली में एक,गांव मीरपुर हापुड़ में एक,मौहल्ला आर्य नगर हापुड़ में एक,गांव अल्लीपुर मुगलपुर हापुड़ में एक,मौहल्ला शिवगढ़ी हापुड़ में एक,गांव बक्सर गढ़ में दो,राजीव नगर गढ़ में एक,तहसील गढ़ में तीन,सीएससी धौलाना में एक,एलएन पब्लिक स्कूल हापुड़ में एक,कोठी गेट हापुड़ में एक, हरोड़ा मोड गली नम्बर एक में एक,पीपीसी पिलखुवा में चार,आवास विकास हापुड़ में एक,धर्मपुर हापुड़ में एक, कमालपुर हापुड़ में एक । कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here