धौलाना, सीमन(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र की एक टायर फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह एक टायर फैक्ट्री में अचानक आग लग गई जिस कारण इलाके में भगदड़ मच गई। आग इतनी भंयकर थी उसकी लपटे मीलों दूर तक देखी गई।
आग से बिल्डिग को भारी नुकसान पहुंंचा है। बताते है कि आग से करीब 50 लाख रुपए का कच्चा व तैयार माल तथा रसायन आदि जल कर राख हो गए। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
दमकलों ने शाम तक बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
CCTV कैमरे और GPS ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: TRACKCOP: 8979003261, 8126293996
